जल संस्थान कर्मचारियों,अधिकारियो को भी कोरोना वारियर घोषित किया जाए

देहरादून

उत्तराखण्ड जल संस्थान कर्मचारी संघ की आज दिनांक 29.04.2021 को हुई वर्चुवल बैठक में उत्सखण्ड जल संस्थान के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कोरोना वॉरियर्स में सम्मीलित करने की मांग की है, महामन्त्री रमेश बिन्जोला ने कहा कि विभिन्न आवश्यक सेवाओं व कोविड संक्रमण की रोकथाम में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों को कोरोना वारियर्स घोषित किया जाए. इसके फलस्वरूप भी पेयजल कर्मियों जैसे, आवश्यक सेवा वाले विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स घाषित नहीं किया गया है। पेयजल कर्मियों ने कोरोना काल के कठिन समय में प्रदेश की पेयजल आपूर्ति सामान्य बनाये रखने को रात दिन एक होकर कार्य किया।

हमारी सरकार व शासन से मांग है कि पेयजल कर्मियों को भी अन्य आवश्यक सेवा के विभागों की भांती सुविधा प्रदान की जाए।

वर्चुवल बैठक में श्री धन सिंह नेगी, रामचन्द्र सेमवाल, धनपाल पंवार, शिशुपाल रावत, संदीप मल्होत्रा, ओमप्रकाश कन्नौजिया, प्रेम सिंह रावत, प्रताप पंवार, सुन्दर सिंह चौहान, धन सिंह बिष्ट, सम्पूर्ण सिंह, सतीश पारछा, रामेश्वर डोभाल, प्रवीन सैनी, भारत रावत, राजकुमार अग्रवाल, आदेश कुमार, संजय कुमार, विशम्बर सिंह, ओमप्रकाश उनियाल, राजीव कुमार, रणवीर सिंह, प्रेम सिंह नेगी आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.