जन अधिकार पार्टी – जनशक्ति ने आयोजित किया होली मिलन समारोह, हिन्दू मुस्लिम सबने मिलजुलकर फूलो की होली खेली व रमज़ान की दी शुभकामनायें – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जन अधिकार पार्टी – जनशक्ति ने आयोजित किया होली मिलन समारोह, हिन्दू मुस्लिम सबने मिलजुलकर फूलो की होली खेली व रमज़ान की दी शुभकामनायें

देहरादून/हरिद्वार

बृहस्पतिवार को “जन अधिकार पार्टी – जनशक्ति” द्वारा उत्तराखंड के जिला हरिद्वार मे आयोजित होली मिलन समारोह मे पत्रकारो को सम्मानित किया एवं हिन्दू मुस्लिम सभी ने मिलजुलकर फूलो की होली खेली व एक दूसरे को होली व रमज़ान की शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा , प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रियंका रानी, पूर्व विधायक प्रत्याशी विधानसभा ज्वालापुर ममता सिंह , पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी , उत्तर प्रदेश मेरठ जिला अध्यक्ष उर्मिला रावत , प्रदेश अध्यक्ष युवा राशिद सुल्तान, भगवताचार्य पंडित पवन किशन शास्त्री, कुर्बान अली, अलिफ सानी , नदीम , रहमत अली, संजू नारंग , नीलम, आकाश पंवार जी, साजिद, डॉ. मुनासिब, गुलजार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

इस मौके पर आज जन अधिकार पार्टी परिवार में सम्मिलित होने वाले समाजसेवी दीपक भट्ट , पूर्व आप नेता खालिद हसन , समसेविका, संध्या , समाजसेविका सोनिया , समाजसेविका शहनाज अल्वी , समाजसेवी जगदीश प्रसाद , समाजसेवी विजय पाल , समाजसेवी मिथुन कर्णवाल , ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.