जॉलीग्रांट एयरपोर्ट-थानों-रायपुर रोड बड़ासी गांव के पास बने फ्लाई ओवर का एक हिस्सा ढहने से मार्ग अवरुद्ध – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट-थानों-रायपुर रोड बड़ासी गांव के पास बने फ्लाई ओवर का एक हिस्सा ढहने से मार्ग अवरुद्ध

देहरादून

हाल ही बने और त्रिवेंद्र सरकार में उदघाटित हुए थे रायपुर थानों जॉलीग्रांट भोगपुर को जाने वाले रॉड पर बने इस फ्लाई ओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक बुधवार रात को ढह गया था। हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ। लेकिन क्षेत्रवासी हैरत में हैं कि इसको कितनी लापरवाहि से बनाया गया होगा। करोड़ो की लागत से बने पुल को टूटते देख सब हैरत में हैं।इसका जिम्मेदार कौन होगा लभी ये तय होना बाकी है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र खुद मौके पर बनते समय भी गए थे और काम को जल्दी ओर गुणवत्ता पूर्वक करने की बात की थी। आखिर इसमे कार्यदायी संस्था या कॉस्ट्रक्शन कम्पनी किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी।

रायपुर से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट जाने का रास्ता बंद होने से हुई लोगो को दिक्कत बड़ी गाड़ी नही हो पा रही पास। देहरादून के रायपुर थानो मार्ग पर बड़ासी पुल के एक साइड टूटने से सिर्फ दुपहिया वाहन ही पास हो पा रहे हैं।

2020 में ही इस पुल को शुरू किया गया था। जबकि इस मार्ग पर इसी दौरान कई अन्य पुल भी बनाये गए हैं। जो कि फिलहाल सही काम कर रहे हैं ऐसे में एकाएक नए पुल का एक हिस्सा टूट जाने से इसके निर्माण पर सवाल खड़े कर रहा है।

पुल को बनाने का मकसद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ओर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के बीच की दूरी को कम कर एक बेहतरीन ओर खूबसूरत जंगल की वादियों को पर्यटन की दृष्टि से केश करना भी था।

दूसरी तरफ मानसून सीज़न अभी दस्तक दे रहा है और उससे पहले ही नदी का पुल कमजोर होकर टूटने लगा है। इतनी खराब गुणवत्ता के बावजूद कैसे पास कर दिया गया सवाल अनुत्तरित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.