भागवत के पहले दिन निकली धूमधाम से पीत वस्त्रों में कलश यात्रा,शुक्र से विधिवत करेंगे व्यास लड्डू जी कथा

देहरादून

दुर्गा वाहिनी समिति द्वारा एमडीडीए कॉलोनी डालन वाला में श्रीमद भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया ।

वीरवार की प्रातः महिलाओ द्वारा पीत वस्त्रों में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें श्रीमद्भागवत ग्रंथ को सिर पर रखकर समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी द्वारा दूर दूर से आए श्रद्धालुओं द्वारा क्षेत्र की परिक्रमा की गई।

परिक्रमा के उपरांत विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई और कथा व्यास लड्डू महाराज यशोदा नंदन द्वारा आज से विधिवत प्रारम्भ की गई।

स्मृति के अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार से प्रतिदिन कथा व्यास लड्डू जी महाराज यशोदा नंदन के मुख से कथा श्रवण की जाएगी ।

आज की कलश यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष टीटू त्यागी के साथ त्यागी पूनम त्यागी पूर्वी त्यागी महेश जोशी रिपू दमन राबिन त्यागी सविता अमन उज्जैन वाल लड्डू डीबी एस छात्र संघ अध्यक्ष अरूण टम्टा मुकेश रेगमी सदस्य बार एसोसिएशन देहरादून दीपक त्यागी कल्पना शर्मा अजय शाह सैकड़ों महिलाओं द्वारा पीले वस्त्र धारण करके कलश यात्रा निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.