देहरादून
केंद्रीय कर्मचारी वेलफेयर कल्याण समिति देहरादून के तत्वावधान में आयोजित बैडमिंटन पुरुष एकल का उद्घाटन मैच ओ एफ डी के कपूर चंद्र ने एम ई एस के प्रशांत को हराकर जीता।
हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा एस के सिंह, निदेशक जी एंड आर बी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं खेल कर किया।
उद्घाटन मैच में ओएफडी के कपूर चंद्र ने एम ई एस के प्रशांत को 21-16, 21-13 से हराया। अगले मैच में ए जी अकाउंट के कुमार अभय ने एम ई एस के पवन को 25-24, 21-14 से, एम ई एस के हरीश ने ए जी अकाउंट के मनीष को 21-17, 18-21, 21-15 से, डील के अनिल रौतेला ने एम ई एस के पंकज को 21-16 , 22-20 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर नीरज जी गुज्जर, डीडी, जी एंड आर वी,सचिव मोहन राम, डीसी मंगाई, ओ सी एच क्यू, संयोजक प्रदीप कुमार, विशेष आमंत्रित सर्वे के पूर्व खिलाड़ी सेवा सिंह मठारू, आरके अरोड़ा, जेएस रावत, संदीप बहुगुणा, सतेंद्र रावत, राकेश नेगी, मौ. ताहिर, मंच संचालक पायल आर्य , एमके वर्मा, स्वामी एस चंद्रा आदि उपस्थित थे।