देहरादून अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दो दिवसीय नर्सिंग केयर कार्यशाला विधिवत शुरू हो गई। जिसमें विशेषज्ञों ने छात्राओं को बेहतर नर्सिंग केयर के गुर सिखाए। कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित नर्सिंग केयर पर आधारित फोस्टरिंग एक्सीलेंस इन इशेंसियल्स ऑफ नर्सिंग केयर कार्यशाला में अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने नर्सिंग छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें नर्सिंग केयर की उत्कृष्टता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि नर्सिंग से जुड़े लोगों को सकारात्मक विचारों व दिल से मरीज की सेवा करनी चाहिए। डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने बेड साइड नर्सिंग केयर के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार शर्मा ने छात्राओं को नर्सिंग वेल्यूज एवं एथिक्स का पालन कर उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाएं देने को प्रेरित किया। इस अवसर पर डा. गीता नेगी ने ब्लड बैंकिंग एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाबत जानकारी दी,जबकि डा.आशीष आर. भूटे मेडिको लीगल एस्थेक्ट इन हेल्थ केयर सेटिंग व इंटरनेशनल गाइड लाइन्स फॉर डिटर्मिनेशन ऑफ डेथ ,डा. नीति गुप्ता ने ऑर्गन डोनेशन, डा. स्वीटी गुप्ता एडवांस डायरेटिव , डा. वसंता कल्याणी केयर ऑफ टर्मिनली इल पेसेंट,,डा. शैलेश वी. पराठे ने ओटोप्सी एंड इन्वाल्मिंग, राखी मिश्रा ने फ्लूड एंड इलेक्ट्रो लाइट बॉडी फ्लूड एंड इलेक्ट्रो लाइट बैलेंस के बाबत व्याख्यान दिया। ज्ञानेंद्री व दिव्या त्रिपाठी ने ब्लड ट्रांसफ्युजन की तकनीकि जानकारी दी। सलमार व इरा दीपिका दया ने लास्ट राइट टू बॉडी की तकनीकि जानकारी दी। बैक्सी चक्रवर्ती, गुलाब सिंह ने ऑर्गन डोनेशन के लिए काउंसलिंग के तौर तरीके बताए जबकि कुसुम कुमारी ने चैलेंजेज एंड इस्यूज रिलेटेड टू ऑर्गन डोनेशन के बाबत जानकारी दी व श्वेता गराडी ने लीगल एंड एथिकल एसुज इन नर्सिंग के बारे में बताया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स व ट्यूटर मौजूद थे।