मानवीय मूल्यों का ध्यान रख नेहरू कॉलोनी पुलिस पूर्व में अपराधी रहे लोगो को भी पहुंचा रहीं राशन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मानवीय मूल्यों का ध्यान रख नेहरू कॉलोनी पुलिस पूर्व में अपराधी रहे लोगो को भी पहुंचा रहीं राशन

देहरादून

लॉकडाउन के दौरान थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा क्षेत्र के पूर्व मेअपराधि रहे लोगो का घर जाकर किया सत्यापन, ओर जुरूरतमनदो को दिया राशन।
थाना नेहरू कॉलोनी पर एक महिला फरमान परवीन पत्नी शोएब निवासी नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून आई, जिसके द्वारा बताया गया कि मेरा पति शोएब पिछले कई महीनों से चोरी के मामले में जेल में बंद है तथा लॉक डाउन के चलते मेरे और मेरे बच्चों के पास खाने के लिए भोजन व राशन नहीं है, जिस पर उक्त महिला को कच्चा राशन तत्काल उपलब्ध करवाया गया, तत्पश्चात थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक नेहरुकोलोनी द्वारा विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्रांतर्गत रह रहे पूर्व चोरों/ हिस्ट्रीशीटरो/पैरोल पर रिहा चोरों की निगरानी की गई तथा उनसे पूछताछ की गई तो अधिकतर लोगों द्वारा बताया गया कि घर में खाने के लिए भोजन व कच्चा राशन भी नहीं है, जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा पूर्व चोरों एवं हिस्ट्रीशीटरों को, जो वास्तव में जरूरत मंद है और जिनके पास राशन नही था, मानवीय भावनाओ को ध्यान रखते हुए कच्चा राशन मुहैया कराया गया। साथ ही भविष्य में कोई भी घटना न करने की हिदायत दी गई, जिससे पूर्व चोरों एवं हिस्ट्रीशीटरों द्वारा पुलिस का धन्यवाद करते हुए भविष्य में अपराध न करने का वादा भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.