सोनिया रसोई का कॉन्सेप्ट लगातार कांग्रेस चला रही है और इससे आम लोगो के साथ ही जरूरतमन्दों को लाभ भी मिल रहा है। आज से एमडीडीए डालनवाला के सामुदायिक भवन में इसके शुभारम्भ मौके पर पहुँचे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब मजलूमों की हितेषी रही है हमने सदैव ही गरीब की जरूरतों के हिसाब से ही योजनाएं बनाई हैं। कोंग्रेस नेताअशोक वर्मा ने कहा कि सोनिया जी के आह्वान पर कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आज जरूरतमन्दों के कंधे
से कंधा मिलाकर उसके साथ खड़ा है। इस अवसर पर यहाँ पर सोनिया रसोई के आयोजक टीटू परवीन त्यागी के प्रयास की सराहना की जानी चाहिए। कांग्रेस के पूर्व सचिव और सोनिया रसौई कर सँयोजक टीटू प्रवीन त्यागी नर बताया कि लॉक डाउन के बाद से ही क्षेत्र के जरूरतमन्दों की सेवा लगातार जारी है कच्चा राशन,मास्क,सेनेटाइजर के साथ साथ पका हुआ भोजन भी दिया जा रहा है।अब रायपुर विधान सभा मे भी सोनिया रसोई के माध्यम से हमने हर रोज जब तक लॉक डाउन खुल न जाये तब तक हमारा प्रयास जारी रहेगा। हम सब मिलकर इसको लगातार जारी रखेंगे।आज सोनिया रसोई में लगभग 300 पैकेट पका भोजन 100 पैक्ट कच्चा राशन के पैकेट ओर 300 मास्क ओर सेनेटॉयज़र्स वितरित किये गए। इस मौके पर वरिष्ठ एवम पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,राजेश चौधरी,महानगर सेवादल अध्यक्ष राजकुमार यादव,उपाध्यक्ष कृष्ण पाल,युवक कोंग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रोबिन त्यागी,प्रदेश महासचिव विनीत प्रसाद भट्ट,राष्ट्रीय संयोजक सोनू हसन,उदयवीर मल्ल,वीरेंद्र त्यागी,एस के पांडे,आर बी मिश्रा,कमलेश कनोजिया,सविता त्यागी,मंजू त्यागी,अजय कुमार ,प्रदीप नेगी,मोंटी त्यागी,अरविंद नेगी ,सिद्धार्थ अग्रवाल,पिंटू मोर्य, डेविड मोहसिन आदि मौजूद थे।