किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा ‌का शुभारंभ 12 फरवरी को मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के शाकुंभरी देवी मंदिर प्रांगण के शुक्रताल से होगा… जोगिंदर पुंडीर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा ‌का शुभारंभ 12 फरवरी को मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के शाकुंभरी देवी मंदिर प्रांगण के शुक्रताल से होगा… जोगिंदर पुंडीर

देहरादून

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर द्वारा किसान मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष पुंडीर द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।

पुंडीर ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसके माध्यम से कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था मैं सुधार हो रहा है तथा किसान समृद्ध हो रहा है।

इसी संदर्भ में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर सांसद के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किसानों एवं मजदूरों की आकांक्षाओं को जानने के लिए 12 फरवरी 2024 को दोपहर 12.30 बजे मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के शाकुंभरी देवी मंदिर प्रांगण के शुक्रताल से किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा ‌का शुभारंभ करेंगे।

उत्तराखंड किसान मोर्चा के माध्यम से अपने 19 संघात्मक जनपदों में एलईडी लगा कर इसका सीधा प्रसारण देखेंगे जिसमें लगभग 3000 हजार किसानों को आमंत्रित किया गया है ।

पुंडीर ने कहा है कि ग्राम परिक्रमा यात्रा एक माह तक चलेगी यात्रा का शुभारंभ गौ,हल, टैक्टर एवं अन्य किसी यंत्रों का पूजन करके किया जाएगा। यात्रा के माध्यम से गांव में किसान मजदूरों की चौपाल लगा करके मोदी सरकार के द्वारा 10 वर्षों में किए गए कार्यों एवं किसान हितेषी गारंटीड योजनाओं पर चर्चा होगी । किसानों से प्रधानमंत्री के संकल्प पत्र हेतु सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे इसके बाद घर-घर जाकर के लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

यह यात्रा प्रत्येक जिले में प्रतिदिन 5 गांवो में आयोजित की जाएगी इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, एवं पार्टी के समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, गणमान्य मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर ने कहा है कि ग्राम परिक्रमा यात्रा के सफल संचालन के लिए प्रदेश तथा जिले स्तर पर कमेटी गठित की गई है। यह यात्रा एक माह तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.