देहरादून
लायंस क्लब शिवालिक ग्रीन सेवा के कार्यो में सदैव आगे रहता है।रविवार का दिन भी इसके सदस्यों के लिए बहुत ही खास बना। क्लब के सदस्यों ने आगे बढ़कर प्रेम धाम के बुजुर्गों से मुलाकात की ओर उनसे उनके अनुभव साझा किए ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए उनके साथ दोपहर का भोजन किया।बुजुर्गों के चेहरे पर अपनेपन का संतोष था।
इस अवसर पर लायंस क्लब ग्रीन के अध्यक्ष लायन राजेंद्र सिंह बिष्ट ,आशुतोष रतूड़ी क्लब सचिव,नितिन आनंद
क्लब कोषाध्यक्ष,सूर्यप्रकाश कनौजिया,एस के अहूजा,कल्पना सैनी,प्रवीण त्यागी, (टीटू)
,एम.एम.सकलानी ,अनिल टोंक,
अशोक रावत,असित घोष,राजेश भंडारी आदि उपस्थित थे।