देहरादून
महानगर काँग्रेस सेवादल ने महानगर काँग्रेस सेवादल की महिला सचिव श्रीमती नीलम भारती के माजरा कार्यालय में मासिक ध्वज वंदन का कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष राजकुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर राजकुमार यादव के कहा कि सेवादल वास्तव में सेवा के कार्य करता रहा है ओर करता रहेगा।
परंपरा के अनुसार ध्वज वंदन का प्रारंभ वन्दे मातरम गीत से हुआ उसके उपरांत ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद ध्वज गीत से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। अंत मे राष्ट्रगान गा कर इस कार्यक्रम को विराम दिया गया।
कार्यक्रम में महानगर काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजकुमार यादव, महानगर उपाध्यक्ष कृष्णपाल महानगर उपाध्यक्ष ललित थपलियाल, महानगर ध्वज प्रभारी वी के चहल, महानगर महिला सचिव श्रीमती नीलम भारती, महानगर से सचिव जितेंद्र धीमान, वार्ड नं 77 के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश, वार्ड उपाध्यक्ष विजय धीमान, अमजद, तासीम अंसारी आदि उपस्थित थे।