टिहरी के मयकोट गांव निवासी 12 वर्षीय बच्चे अनव को अपना शिकार बनाने वाले आदमखोर गुलदार को किया वन विभाग की टीम ने किया ढेर

देहरादून/टिहरी

 

बीते 27 नवम्बर को एक 12 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने मार गिराया। घटना के बाद से ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय विधायक और केबिनेट मिनिस्टर भी नरभक्षी को मार गिराने की मांग कर रहे थे । मौके की नजाकत को देखते हुए वन विभाग भी गुलदार को नरभक्षी घोषित कर चुका था। जिसके बाद आज बृहस्पतिवार सुबह उसका टीम ने एनकाउंटर कर दिया।

यहां बताते चलें कि टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के मयकोट गांव निवासी 12 वर्षीय बच्चे अनव गुलदार ने बीते 27 नवंबर को अपना शिकार बनाया था। अगले दिन जंगल मेे मासूम अनव का शत विक्षत शव बरामद हुआ था। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने काफी हंगामा काटा था और आदमखोर गुलदार को मार गिराने की मांग करने लगे थे। इससे पहले भी यह आदमखोर कई लोगो को अपना निशाना बना चुका था। जिसके बाद केबिनेट मिनिस्टर सुबोध उनियाल क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने वन विभाग को आदमखोर घोषित करने की मांग की थी। वन विभाग ने इसको नरभक्षी घोषित कर इसके एनकाउंटर के आर्डर निकाल दिए थे। बालगंगा वन क्षेत्रधिकारी प्रदीप चौहान ने आदमखोर गुलदार के ढेर होने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.