प्रदेश के 13 जिलों में कई सीडीओ/डीडीओ का हुआ ट्रांसफर, सूची देखिए.. – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश के 13 जिलों में कई सीडीओ/डीडीओ का हुआ ट्रांसफर, सूची देखिए..

देहरादून

उत्तराखंड में विकास सेवा के 13 अधिकारियों का तबदला किया गया है। अपर सचिव ग्राम विकास नितिका खंडेलवाल की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि इनमें कुछ की पदोन्नति भी की गई है।

लगभग सभी जिलों में किए तबादलों के तहत संजय कुमार सिंह सीडीओ बागेश्वर के आयुक्तालय ग्राम विकास विभाग पौड़ी भेजे गए है।

प्रकाश रावत सीडीओ टिहरी का तबादला भी पौड़ी निदेशालय हुआ है।

रमेश चंद्र तिवारी सीडीओ देहरादून को बागेश्वर शिल्पी पंत परियोजना अधिकारी नैनीताल को बागेश्वर भेजा गया है।

पुष्पेंद्र सिंह परियोजना निदेशक पौड़ी का तबादला इसी पद पर अल्मोड़ा हुआ है।

कैलाश नाथ तिवारी डीडीओ व पीडी अल्मोड़ा को हरिद्वार

विक्रम सिंह पीडी हरिद्वार को देहरादून

हिमांशु जोशी पीडी उधमसिंह नगर को संयुक्त निदेशक यूआईआरडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

जारी की गई सूची के अनुसार अनीता पंवार डीडीओ टिहरी को रूद्रप्रयाग

चंद्रा फर्त्याल एपीडी अल्मोड़ा को नैनीताल भेजा गया है।

चंपावत के डीडीओ संतोष पंत का इसी पद पर अल्मोड़ा तबादला हुआ है।

नलिनीत धिल्डियाल डीडीओ हरिद्वार से चंपावत भेजे गए हैं। जबकि मनविंदर कौर को डीडीओ रुद्रप्रयाग से इसी पद पर पौड़ी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.