फ्लैग मार्च विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो और जनता में सुरक्षा एवं विश्वास बना रहे…जन्मेजय खंडूरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

फ्लैग मार्च विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो और जनता में सुरक्षा एवं विश्वास बना रहे…जन्मेजय खंडूरी

देहरादून

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2022 को निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न कराये जाने के परिपेक्ष्य में लोगो मे सुरक्षा की भावना एवं विश्वास बनाये रखने हेतु चुनाव से पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद पुलिस तथा अद्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के परिप्रेक्ष्य में जनता में सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखना तथा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराना है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा पटेलनगर क्षेत्र में मेहुवाला/ ब्रह्मपुरी, प्रेमनगर क्षेत्र में प्रेमनगर बाजार, सेलाकुई, सहसपुर, विकासनगर तथा रायपुर क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर जनपद पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया गया तथा लोगों से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।

फ्लैग मार्च का रूट…पुलिस लाइन देहरादून से कोतवाली नगर-बिन्दाल (कोतवाली कैन्ट)-बल्लूपुर (थाना बसन्त विहार)-प्रेमनगर-सेलाकुई- सहसपुर-विकासनगर-धर्मावाला-सभावला- पटेलनगर-नेहरू कालोनी-जोगीवाला-रायपुर होते हुए वापस पुलिस लाइन तक रहा। फ्लैग मार्च के दौरान इस बात की विशेष व्यवस्था की गयी कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो और न ही आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना पडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.