देहरादून
काफी हद तक उत्तराखण्ड मे कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत देखने को मिल रही है।
शनिवार को 447 कोरोना के नए मरीज मिले। जबकि 2 की मौत हो गई । 624 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए । प्रदेश में कुल 6512 एक्टिव केस है।
प्रदेश की रिकवरी दर 89.21% प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 2.15% प्रतिशत पहुंच है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज 193 मामले सामने आए , जबकि हरिद्वार में 88, नैनीताल में 31, पौड़ी गढ़वाल में 27, टिहरी में 7, चमोली में 4, रुद्रप्रयाग में 1, चंपावत में 6, पिथौरागढ़ में 34, उधम सिंह नगर में 24, उत्तरकाशी में 23, अल्मोड़ा में 7 और बागेश्वर में 2 मामले सामने आए हैं।