मिलिट्री हॉस्पिटल के अधिकारियों संग मंत्री गणेश जोशी ने किया निमार्णाधीन कोविड अस्पताल का निरीक्षण

देहरादून

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने छावनी परिषद स्थित छावनी अस्पताल का निरीक्षण किया। वर्तमान कोविड – 19 महामारी के दृष्टिगत कोविड उपचार हेतु इस अस्पताल को 150 बैड के कोविड केयर सेंटर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। सैनिक कल्याण मंत्री इस कोविड अस्पताल को जल्द से जल्द निर्मित कर कोविड उपचार हेतु उपलब्ध कराए जाने हेतु लगातार प्रयासरत हैं। इसलिए कोविड ईलाज हेतु इस समर्पित अस्पताल के निमार्ण कार्यों की प्रगति को वह दिन-रात स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं।

सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा मिलिट्री हॉस्पिटल के अधिकारीगण तथा छावनी परिषद के डिप्टी जी0ओ0सी0, अग्निशमन विभाग के प्रतिनिधियों को निमार्णाधीन अस्पताल के निरीक्षण हेतु आमंत्रित किया था। इस निरीक्षण के दौरान कमाण्डेंट एम0एच0 वी0के0 पात्रा, छावनी परिषद बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर एस0एन0सिंह, कर्नल अरूण, सी0ई0ओ0 केंट बोर्ड, तनु जैन अस्पताल निमार्ण के तकनीकी कन्सल्टेंट, पंकज कुमार, अग्निशमन विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री द्वारा कोविड उपचार हेतु समर्पित इस अस्पताल निमार्ण की जिम्मेदारी देख रही सी0ई0ओ0 केंट बोर्ड, तनु जैन को स्पष्ट निर्देष दिए कि अस्पताल निमार्ण को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के साथ ही अस्पताल हेतु आवश्यक उपकरण, दवाएं तथा चिकित्सक व अन्य सहयोगी स्टॉफ की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने हेतु मिलिट्रि अस्पताल, तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से लगातार समन्वय बना कर रखें।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देषित किया कि दो स्तर पर एक साथ काम किया जाए। पहला अस्पताल के निमार्ण कार्य पर और दूसरा अस्पताल हेतु आवश्यक समस्त वस्तुएं व सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु। ताकि अस्पताल निर्माण में लग रहे समय में ही चिकित्सकों, सहायक स्टॉफ, उपकरण व दवाओं इत्यादि की व्यवस्था भी हो जाए। उन्होंने यह भी निर्देषित किया कि यदि संभव है, तो पूरे अस्पताल को एक साथ तैयार कर संचालित करवाने के बजाए पहले एक सेक्शन को उपचार हेतु शुरू कर दिया जाए, फिर क्रमशः अन्य चरणों को चालु किया जाए ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द राहत उपलब्ध करवाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.