देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, आज भी 5403 नए संक्रमित पाए गए हैं, 128 लोगों की मौत आज कोरोना के कारण हुई, हालांकि 2930 लोग ठीक होकर घर भी गए हैं।
इसी के साथ राज्य के जिलावार नए संक्रमित फिर बढ़े हैं साथ ही कोरोना मरीजो के मरने लाकड़ा सोमवार को फिर बढ़कर 128 हो गया है। देहरादून में 2026, हरिद्वार में 676 ,उधम सिंह नगर में 656 ,नैनीताल में 458 , टिहरी में 415 ,चंपावत में 215, उत्तरकाशी में 182, चमोली में 169 ,अल्मोड़ा में 167,पिथौरागढ़ में 150, पौड़ी में 139 तथा बागेश्वर जनपद में 105 नये संक्रमित पाए गए हैं |
वहीं राज्य में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों को अग्रिम आदेशों तक बंद करने और पढ़ाई के लिए केवल ऑनलाइन का निर्णय लिया गया है।
सुवे के सीएम तीरथ सिंह रावत ने ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से फोन पर वार्ता के बाद बताया।है कि मुख्यमंत्री गुजरात ने उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है | जल्द ही आश्वासन को पूरा करने की बात भी कही है।