धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने आज एसएसपी देहरादून को आईएसबीटी स्थित एमडीडीए कॉलोनी के निवासियों का पुलिस सत्यापन करने के लिए एसएसपी को कहा
एमडीडीए आईएसबीटी कॉलोनी का एक प्रतिनिधि मंडल आज विधायक विनोद चमोली से मिला जिसमें उन्होंने कॉलोनी की सोसाइटी को एमडीडीए द्वारा अधिकार हस्तांतरण एवं कॉलोनी में रह रहे कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों के सत्यापन हेतु आग्रह किया,
विधायक ने एमडीडीए अधिकारियों एवं एसएसपी से फोन पर वार्ता कर प्रतिनिधिमंडल को बताया की कॉलोनी वासियों का 1 सप्ताह के अंदर पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिसके पश्चात यदि कोई असामाजिक तत्व पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसे कॉलोनी से बाहर किया जाएगा , साथ ही कॉलोनी समिति द्वारा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद एमडीडीए कॉलोनी समिति को अधिकार हस्तांतरण करेगा जिसके पश्चात एमडीडीए द्वारा पूर्व घोषित विकास कार्यों पार्क शॉपिंग कॉन्प्लेक्स आदि को पूर्ण कराया जाएगा
प्रतिनिधिमंडल में इंजीनियर जीएस तोमर सुनीता तोमर अनीता देवी रेनू रावत अनीता राणा पूनम कंडवाल तेजेंद्र स्वरूप करण सिंह रावत समीर कुमार राजेंद्र सिंह आदि कॉलोनी वासी शामिल रहे
…. इससे पूर्व धर्मपुर विधायक चमोली ने गुरु राम राय इंटर कॉलेज मथुरा वाला में वृक्षारोपण नई बस्ती आशा रोड़ी में राशन वितरण कार्य भारूवाला ग्रांट चर्च रोड पर कार्यकर्ताओं के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण किया।