अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें एम्स संस्थान का एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है। इस बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 9 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश निवासी एक 36 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के जनरल मेडिसिन विभाग में सीनियर रेजिडेंट हैं,जिनका 10 जुलाई को कोविड सेंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट रविवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि चिकित्सक की पत्नी जो कि एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है पूर्व में कोविड पॉजिटिव आ चुकी हैं। चिकित्सक एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते हैं, संभवतः संक्रमित के प्राइमरी कॉन्टेस्ट में आए हों। पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। दूसरा मामला सहारनपुर क्षेत्र का है। सहारनपुर यूपी निवासी 45 वर्षीय पुरुष जो कि दर्द की शिकायत के साथ बीती 10 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आए थे। जहां उनका कोविड सेंपल लिया गया व जो कि रविवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। पेशेंट वर्तमान में अपने घर सहारनपुर में है, इस बाबत उक्त जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। तीसरा मामला हरिद्वार का है। बहादराबाद हरिद्वार निवासी 23 वर्षीय युवक जो कि बीती 10 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया था। जिसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव आया है। गौरतलब है कि युवक एम्स में भर्ती एक युवती का अटेंडेंट है। चिकित्सकों ने बताया कि पेशेंट एसिम्टमेटिक है जिसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती कराने को कहा गया है। चौथा मामला मेरठ निवासी एक 21 वर्षीय युवक का 11 जुलाई को ओपीडी में कोविड सेंपल लिया गया जो कि रविवार को पॉजिटिव आया है। यह युवक एम्स में भर्ती अपने पिता का अटेंडेंट है। पेशेंट को नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती करने को कहा गया है। पांचवां श्यामपुर ऋषिकेश निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति बीती 11जुलाई को बुखार की शिकायत के साथ एम्स स्क्रीनिंग ओपीडी में आया था, उसे बीते 6 दिनों से बुखार की शिकायत है। उसका कोविड टेस्ट किया गया जो कि पॉजिटिव आया है। पेशेंट 11 जुलाई से होम क्वारंटाइन है। एक अन्य रुड़की, हरिद्वार निवासी 26 वर्षीय युवक बीते शनिवार को बुखार की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था जिसका कोविड टेस्ट किया गया व उसे कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि युवक के पिता कोविड संक्रमित हैं जिनका एम्स में उपचार चल रहा है। वीरपुर खुर्द, वीरभद्र निवासी 34 वर्षीय युवक जो कि 8 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया था, जिसकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इस युवक का पुत्र, पिता व दादा पूर्व में कोविड संक्रमित हो चुके हैं जिनका एम्स में इलाज चल रहा है। हरिद्वार निवासी 16 वर्षीय किशोर जो कि 10 जुलाई को एम्स ओपीडी में बुखार की शिकायत के साथ आया था, किशोर को बीती 6 जुलाई से यह शिकायत है व तभी से होम आइसोलेशन में है। इसकी टेस्ट रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नवां मामला हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति जो कि 10 जुलाई को बुखार की शिकायत के साथ ओपीडी में आए थे जिन्हें 4 जुलाई से यह समस्या है और वह उसी तिथि से होम क्वारंटाइन में थे। उनकी सेंपल रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है। लिहाजा उन्हें नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती होने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।