महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था द्वारा माँ ब्रजेशवरी योगमाया मंदिर मे रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें कोरोना काल के चलते ब्लड बैंक मे खुन की कमी को देखते हुये. संस्था ने .महंत इन्देश अस्पताल द्धारा रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया इस मौके पर माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा द्धारा रक्त दाताओं को प्रशस्तिपत्र प्रदान करे. रक्त देने वाले. रोशन राना .दीपक जेठी. मुकुल शर्मा .हेमराज अरोडा
शिवम गुप्ता.अंकुर जैन मुकेश कुमार शर्मा. सचिन आनंद. अक्षत नागलिया .सचिन जैन .विशाल. विजय .मयंक शर्मा. हरिश सेठी.
मोके पर बताया गया कि डॉ मुकुल शर्मा जी नॆ 68 बार .और रोशन राना जी ने 48 वी बार रक्त दान किया है।