प्रदेश में मानसून अन्तिम दौर में फिर भी आज 7 जिलों में रेड अलर्ट, 6 में ऑरेंज अलर्ट के साथ 5 जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश में मानसून अन्तिम दौर में फिर भी आज 7 जिलों में रेड अलर्ट, 6 में ऑरेंज अलर्ट के साथ 5 जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश

देहरादून

मानसून अपने आखिरी चरण में जाती जाते एलर्ट पे एलर्ट करवाता नजर आ रहा है, और अब भी कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे हालात बेकाबू हो रहे हैं।

शुक्रवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। भारी बारिश के कारण आज राज्य के पांच जिलों में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित रखा गया है।

 

👉जानिए किन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट..

मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 

👉ऑरेंज अलर्ट वाले जिले भी देखिए…

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 12 के साथ और 13 सितंबर को इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर नदियों और नालों के आसपास रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट को ध्यान में रखकर चमोली, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में आज स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन आमजन से लगातार अपील कर रहा है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और गैर-जरूरी यात्रा से बचें और यदि जरूरी भी हो तो पहले मौसम का मुजाहरा भी जरूर कर लें और पहाड़ों पर यात्रा से पूर्व एहतियात के जरूरी साधन भी साथ रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.