पर्वतीय गांधी स्व. इन्द्रमणी बडोनी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली अर्पित की गयी,राज्य आंदोलनकारी मंच ने मूर्ति की उपेक्षा पर जताया रोष – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पर्वतीय गांधी स्व. इन्द्रमणी बडोनी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली अर्पित की गयी,राज्य आंदोलनकारी मंच ने मूर्ति की उपेक्षा पर जताया रोष

देहरादुन
पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी की पुण्य तिथि पर राज्य आंदोलनकारियों ने प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हे भाव भीनी श्रद्धांजली अर्पित की।
राज्य आन्दोलनकारियों ने स्वर्गीय बडोनी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
मंच द्वारा आग्रह पर पहले से ही कोरोना के चलते इस बार कोई सभा आयोजित नहीं हों पाई इसलिए सिमित संख्या में हीं राज्य आंदोलनकारी बारी बारी से फूल चढ़ाने आये और प्रस्थान करते गये।
राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिहं नेगी व जिला अध्यक्ष ने श्रद्धांजली अर्पित करने के बाद कहा क़ि सभी को इस राज्य को बचाने और संवारने के साथ अपनी संस्कृति को भी बचाने के लिए हमें शपथ लेनी होगी और उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगें।
जिला अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुऐ कहा क़ि जिस पर्वतीय गाँधी के आन्दोलन से यह राज्य मिला। आज वहां जिला प्रशासन /नगर निगम /संस्कृति विभाग और सरकार द्वारा स्वर्गीय बडोनी की उपेक्षा की गई ना साफ सफाई ना फूल इत्यादि ना चुना आदि डाला गया ना ही कोई जिम्मेदार कर्मचारी वहां मौजूद रहें वहां गमलों में कई दिनों से पानी भरा हुआ हैं जिसमें लार्वा पनप रहा हैं और रेलिँग सीढ़ी आदि में जंग लग हुआ हैं शासन प्रशासन के पास थोड़ा चुना या पेन्ट तक इस पार्क के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सरकार को संज्ञान लेना होगा आखिर जब हम अपनीं विभूतियों का ही सरक्षण नहीं कर पा रहें हैं तो इतने बड़े विभाग और मंत्रालय किसके लिए बने है।
राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो मेँ जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती, वेदा कोठारी, चंद्रमोहन सिहं नेगी, चन्द्र किरण राणा , पुष्कर बहुगुणा , सुरेश नेगी , नवनीत गुंसाई ओमी उनियाल , अशोक वर्मा , रामलाल खंडूड़ी , सुशीला बलूनी , मोहन खत्री , प्रभात डड्रियाल , दीपक बड्थ्वाल , गणेश डंगवाल , नवनीत गुसाईं , सत्येन्द्र भंडारी , जयदीप सकलानी , सुदेश कुमार , राकेश नौटियाल , सुदेश सिहं व पूरण सिहं लिंग्वाल आदि थे।.

Leave a Reply

Your email address will not be published.