उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून निर्देशानुसार आज जनपद देहरादून के स्थान-टॉउन हॉल, नगर पालिका परिषद मसूरी, देहरादून, उत्तराखण्ड के परिसर में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारम्भ सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून हर्ष यादव, एवं नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा दीप प्रजव्वलन से किया।

शिविर में हर्ष यादव, सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के गठन एवं कार्यों, भारतीय संविधान में वर्णित विभिन्न प्रावधान, पोक्सो एक्ट, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, बालकों के अधिकार एवं स्वास्थ्य, साईबर अपराधों, जनपद देहरादून में नशे की समस्या के सम्बंध मेें जानकारी दी गयी।

सचिव/वरिष्ठ सिविल जज द्वारा इसके अतिरिक्त उपस्थित प्रतिभागियों को टेली लॉ मोबाइल एप/न्यायबंधु App, E-Court Services App के सम्बंध में भी जानकारी दी गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी, देहरादून मीना बिष्ट द्वारा महिला एवं बाल-विकास विभाग की महिलाआंे से सम्बंधित योजनाओं एवं दत्तक-ग्रहण के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

इसके अतिरिक्त शिविर में डॉ.शिखा कंण्डवाल सी.डी.पी.ओ. द्वारा महिला बाल विकास की योजनाओं के संबंध में,राजेन्द्र विराटिया सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, द्वारा परिवहन विभाग के कार्यों एवं मोटर-वाहन अधिनियम के सम्बंध मे,  महेश प्रताप, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, डॉ0 मोनिका टम्टा, पशु चिकित्सक अधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग की योजनाओं के सम्बंध, सी0 एच0 सी0 मसूरी के चिकित्सक द्वारा चिकित्सा विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में आर.एन.भार्गव इंटर कॉलेज मसूरी, मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी, विद्यामंदिर, रूबी इंस्टीट्यूट, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, मसूरी, हेम्पटन स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता एवं साक्षरता के संबंध में विभिन्न नुक्कड नाटक, कविता एवं देशभक्ति के गीत भी प्रस्तुत किए, स्वयंसहायता समूह की महिलाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया। शिविर मंे उपस्थित विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित आवेदन पत्र वितरित किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा उक्त शिविर मंे चिकित्सीय कैम्प लगाकर लोगोें का चिकित्सीय परीक्षण भी किया गया। उक्त शिविर मंे स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनओं हेतु आवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्यवाही की गयी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों क्रमशः  ए.एस. खुल्लर, एन.के. साहनी, जी.एस. मनचंदा को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शॉल उडाकर सम्मानित किया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देश पर ”बालकों के अधिकार एवं उनका संरक्षण” पखवाडे के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, स्लेागन लेखन प्रतियोगिता आदि के विजेता छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु नगर पालिका मसूरी के मुख्य पर्यवेक्षक, पर्यवेक्षक, मोहल्ला समिति कर्मचारी, सफाई नायक एवं पर्यावरण मित्रों आदि को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए स्वयंसहायता समूह रूबीज इंस्टीट्यूट, जय बद्रीनाथ गढवाल सभा, नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अवगत कराया गया कि यदि किसी भी महिला/व्यक्ति को अपनी समस्या के निवारण हेतु अन्यथा निशुल्क विधिक सहायता हेतु आवश्यकता हो या उनकी पेंशन/राशनकार्ड/मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि को बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2520873 एवं ई0मेल-dlsa-deh-uk@nic.in पर सम्पर्क कर सकता है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा 09 दिसम्बर .2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के बाबत् भी प्रचार-प्रसार किया गया। शिविर में यह भी अवगत कराया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों से सम्बंधित कानूनी सहायता हेतु ऑफलाईन सुविधा के अतिरिक्त ऑनलाईन सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है, जिसके सम्बंधित व्यक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की नियमावली के अनुसार खुद पोर्टल में लॉगइन कर प्रार्थनापत्र प्रेषित कर सकता है। यह सुविधा ऑफलाइन भी मिलेगी एवं पात्र व्यक्ति NALSA Legal Services Management System (LSMS) Online Portal पर जाकर प्रार्थनापत्र प्रेषित कर सकते हैं। शिविर के अन्त में सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण भी किया गया। शिविर के आयोजन एवं संचालन में राजवीर सिंह चौहान, अधिशासी अधिकारी मसूरी द्वारा अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.