मेरा चेहरा सीएम पद के लिए क्या बुरा है…प्रीतम

देहरादून

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड कॉग्रेस में चेहरे को लेकर चल रही चर्चा थमने का नाम नही ले रही है।

सोमवार को प्रीतम सिंह ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद आहूत पहली पत्रकार वार्ता में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए किसी का चेहरा घोषित नहीं किया है। आगामी विस चुनावों को कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में ही लड़ेगी और सत्ता में आने पर विधायक दल का नेता चुना जायेगा। और ये बात प्रदेश प्रभारी भी कह चुके हैं। फिर भी पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा कि अगर लोगों को चेहरा ही चाहिए तो मेरा चेहरा ही क्या बुरा है।

फिर भी बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री और हाल ही में नियुक्त उत्तराखण्ड चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का नाम लेकर लोग प्रीतम सिंह से पूछ रहे हैं कि क्या हरीश रावत मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। कुछ तो जवाब प्रीतम भी देंगे ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.