कांग्रेस समर्थित अल्पसंख्यक समुदाय के वरिष्ठ नेता अपनी उपेक्षा से नाराज,की बैठक

देहरादून

कांग्रेस समर्थित अल्पसंख्यक समुदाय के वरिष्ठ नेताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन कांवली रोड स्थित पर किया गया।

बैठक में हाल में जारी हुई 10 कमेटियों व संगठन में समुचित हिस्सेदारी न दिए जाने पर भी सभी वक्ताओं ने रोष प्रकट किया।उनका कहना था कि अल्पसंख्यक समाज के नेता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।कांग्रेस संगठन और आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी को लेकर कोर कमेटी तय की गयी जो भविष्य में अल्पसंख्यक हितों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपनी बात रखेगे।

इस मौके पर बैठक में पूर्व राज्य मंत्री गुलज़ार अहमद,पूर्व राज्य मंत्री याकूब सिद्दकी, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग ताहिर अली, प्रदेश महामंत्री आकिल अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष देहरादून यामीन अंसारी, डॉ.इक़बाल सहसपुर,दानिश क़ुरैशी अध्यक्ष महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग देहरादून, आकिब कुरैशी प्रेमनगर, सुलेमान अंसारी पूर्व प्रधान मेहुंवाला,सुलेमान अली पूर्व प्रवक्ता अल्पसंख्यक विभाग, उत्तराखंड इतात खान पार्षद, ज़ाकिर अंसारी तोफिक खान आज़ाद कॉलोनी, तनवीर खान,डॉ. इमरान अहमद हुमन राइट्स, क़मर खान ताबि प्रदेश महामंत्री, हाफिज अकरम राहुल प्रियंका सेना उत्तराखंड,सोनू खान ,सईद ज़माल, आकिल राणा, मुहम्मद फारुक, शोबि हुसैन, मुहम्मद वसीम चांचक, फारुक राव मुहम्मद अकरम जिला सचिव यूथ कांग्रेस, नदीम कुरैशी पूर्व अध्यक्ष प्रेमनगर, रमीज राजा, रईस मलिक, मुहम्मद फरहान,सय्याद शोबि हुसैन,शमशुद्दीन शाह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.