स्वरोजगार के साथ असहाय जरूरतमंदों को स्वस्थ रखने में सहयोग करना मेरा मिशन…दिव्या रावत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्वरोजगार के साथ असहाय जरूरतमंदों को स्वस्थ रखने में सहयोग करना मेरा मिशन…दिव्या रावत

स्वरोजगार के साथ असहाय गरीबों की सेवा मेरा मिशन – दिव्या रावत

देहरादून/कोटद्वार

दिव्यांग एवम् जरूरत मंद लोगो की सहायता हेतु आयोजित स्वास्थ्य शिविर संपन्न।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मशरूम के क्षेत्र में कार्य कर रही मशरूम गर्ल दिव्या रावत द्वारा असहाय एवम दिव्यांग जरूरत मंद व्यक्तियों को दो दर्जन व्हीलचेयर, ट्राई साइकल बैसाखी, छ्डी वितरित की गई।

इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 से ज्यादा लोगो की स्वास्थ्य की जांच भी की गई।

शिविर में श्री दुर्गा वाहिनी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी एवं लाइफ सेव मेडिकेयर का सहयोग रहा । कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त रूप से दिव्या रावत,टीटू त्यागी एवम् डॉ.शांडिल्य ने दीप प्रज्वलित कर किया गया और सबकी सुख की कामना की गई।

इस अवसर पर मशरूम ब्रांड एम्बेसडर दिव्या रावत ने कहा कि पहाड़ में बेरोजगारी की समस्या भयावह हो गई है मशरूम मिशन से स्वरोजगार के माध्यम से इस पर रोक लग सकती है जिससे पलायन रुकेगा और गांव खुशहाल साथ ही महिला सशक्तीकरण को उन्हें मशरूम उत्पादन से जोड़कर उनकी आर्थिकी। मजबूत कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य है। मेरा प्रयास साथ ही गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का प्रयास जिसकी शुरुआत कोटद्वार की पावन भूमि से की है । कार्यक्रम को श्री दुर्गा वाहिनी सोशल वेल्फेयर के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने भी अपनी संस्था एवं अपने द्वारा किये गए कार्यों को बताया ।

इस अवसर पर श्री दुर्गा वाहिनी समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी एवं लाइफ सेव मेडिकेयर की डा.महिमा शांडिल्य के अलावा

रेखा कण्डारी,करुणा, पूजा रावत, सरोज बाला,रिंकी, बलूनी, पुष्पा कुकरेती, विमलेश नेगी, रौशनी नेगी, शकुन्तला देवी, रेनू रावत, रिंकी, कांति,रश्मि,कविता, मलासी, मीनाक्षी, उषा असवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.