देहरादून/चमोली
चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील के अन्तर्गत ग्राम मोली निवासी गढ़वाल राइफल के 21वी बटालियन के नायब सूबेदार आनंद सिंह पुण्डीर की हृदय गति रुकने से निधन हो गया है । उन्हें हृदयाघात उस समय हुआ जब वे लैंसडाउन में व्यायाम कर के लौट रहे थे।
वीरबार को शहीद सैनिक को अलकनन्दा नदी के किनारे गोमती प्रयाग में उनके पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। सैन्य अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि सुबेदार पुंडीर एक कर्मठ और बहादुर अधिकारी थे।
शहीद सैनिक को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे, उपस्थित लोगों ने नम आंखों से शहीद सैनिक को अंतिम संस्कार कर इहलोक से विदा किया। सुबेदार आनन्दसिंह पुंडीर के असमय परलोक गमन से पूरे दशोली और कपीरी मंडल में मातम पसरा है।