राष्ट्रीय एकता व अखंडता एवं प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो लक्ष्य, धन्य हैं वो भारत देश जिसकी मिट्टी में पलकर वो देश के लिए होते हैं शहीद

देहरादून

बलिदान के अवसर पर श्री दुर्गा वाहिनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं उत्तराखंड न्यूज कैमरा एसोसिएशन द्वारा देश की आजादी को अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों एवं राज्य निर्माण में अपनी शहादत देने वाले शहीदों को नमन किया गया। शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना एवं हवन कर देश की एकता एवं अखंडता एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास समृद्धि की कामना की गई। आज ही के दिन शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव आजादी के दीवाने जिन्होंने हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम कर भारत माता के अमर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगा दी जिसके बदौलत हमें आजादी मिली। राज्य निर्माण में अमर शहीदों जिनके संघर्षों से राज्य निर्माण की परिकल्पना संभव हुई उनके संघर्षों को हमेशा याद किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,जनकवि डॉ.अतुल शर्मा,राज्य आंदोलकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, डॉ.अतुल शर्मा,श्री दुर्गा वाहिनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष टीटू त्यागी,रामलाल खंडूरी,रविन्द्र जुगरान, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल,पूर्ण सिंह लिंगवाल,प्रदीप कुकरेती,महेंद्र गुरुजी,महेश जोशी,जगमोहन मेंहदीरत्ता,मोहन खत्री,टीकाराम पांडे,सुलक्षणा भट्ट,पुष्पलता सिलमाना, संगीता, सवी नेगी,तारा पांडे,रेखा शर्मा,रंजना शर्मा,प्रभात डंडरियाल,उत्तराखंड विद्वत सभा अध्यक्ष आचार्य विजेंद्र ममगाईं,परवीन ममगाईं,हरी सिंह मेहर,विनोद असवाल,वीरेंद्र रावत,उत्तराखंड न्यूज कैमरामैन एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर,वीर सिंह रावत गोल्डी आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.