देहरादून/ऋषिकेश
ऋषिकेश के नजदीक बगड़धार में एक कार अनियंत्रित होकर हाइवे से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई, जिसमें चालक की मौके पर मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को समय लगभग 12:45 बजे बगड़धार निकट थाना नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में एक कार संख्या UK07DA9856 जो कि अंजनी सैन से देहरादून जा रही थी।
उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई , जिसमें चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जिसमें मृतक चालक की पहचान एसआई यू थाना सहसपुर जनपद देहरादून में तैनात उनि अभिसूचना अरविंद डंगवाल पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र 45 वर्ष, निवासी अंजनी सेन, मेन बाजार थाना हिंडोला खाल के रूप में हुई है। जिसका शव एस डी आर एफ टीम ढाल वाला व नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।