गुरुद्वारा हरिकृष्ण साहेब द्वारा संचालित बाला प्रीतम हॉस्पिटल में गरीबो को कम राशि पर नई डिजिटल एक्स रे मशीन से उपलब्ध होगी एक्स रे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गुरुद्वारा हरिकृष्ण साहेब द्वारा संचालित बाला प्रीतम हॉस्पिटल में गरीबो को कम राशि पर नई डिजिटल एक्स रे मशीन से उपलब्ध होगी एक्स रे

देहरादून

गुरुद्वारा श्री गुरु हरीकृष्ण साहिब जी द्वारा संचालित बाला प्रीतम अस्पताल में रोगी सेवा हेतु अति आधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन विधिवत अरदास के साथ हुआ।
गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी, पटेल नगर के तत्वावधान में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में कथा कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया । अस्पताल में संगत ने मिलकर श्री सुखमणी साहिब के पाठ किए एवं सर्वत्र के भले की अरदास के साथ ही अति आधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन का विधिवत उद्घाटन हुआ।
गुरुद्वारा के प्रधान हरमोहिंदर सिंह ने बताया कि अस्पताल चैरिटेबल होने के कारण सहयोग राशि बहुत कम रखी गई है ताकि निर्धन वर्ग भी एक्स-रे मशीन का फायदा उठा सकें। इसके लिए प्रशिक्षित डॉ. वी वी नौटियाल, एम डी रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं देंगे।
इस अवसर पर प्रधान हरमोहिंदर सिंह, सचिव जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह गुलाटी, मदन मोहन मल्होत्रा, चरणजीत सिंह, जगमोहन सिंह, भगत सिंह रतरा, रविंद्र सिंह, प्रीत पाल सिंह रतरा, भूपेंद्र सिंह, ज्ञानी शमशेर सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.