नया सत्र नई तारीख नए बच्चे, अब तक थे सब ऑनलाइन क्लास में

देहरादुन

न्यू सेशन होगा 15 अप्रेल से शुरू

उत्तराखण्ड में सरकारी और एडेड स्कूलों में क्लास 6 से 9वीं तक के लिए न्यू एजुकेशन सेशन 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इन स्कूलों में 14 अप्रैल तक होम एग्जाम और इवैल्युएशन का काम पूरा करना होगा।शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर शिक्षा महानिदेशक को आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

क्लास 1 से 5वीं तक के स्टूडेंट्स की ग्रेडिंग के साथ प्रमोट किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने नए सत्र 2021-22 को 15 अप्रैल से प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे।निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही होम एग्जाम को लेकर जारी पिछले आदेश को संशोधित किया गया है।
शासन ने बीती 26 फरवरी को आदेश जारी कर एनुअल होम एग्जाम 22 अप्रैल से 25 मई के बीच कराने को कहा था। इसमें समर वेकेशन्स से पहले रिजल्ट डिक्लेयर करने के निर्देश भी दिए गए थे।

शिक्षा सचिव ने अब एनुअल होम एग्जाम और इवैल्यूएशन का कार्य 14 अप्रैल तक कराने के आदेश दिए हैं।इस अवधि में ही रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा।कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए उक्त व्यवस्था नए शैक्षिक सत्र में ही अमल में लाई जाएगी. आगामी शैक्षिक सत्रों को पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही प्रारंभ किया जाएगा।
कोविड के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।
1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक एग्जाम होंगे। शासनादेश के मुताबिक क्लास 1 से 5 तक सभी स्टूडेंट्स को सर्व शिक्षा अभियान की गतिविधि आधारित वर्कशीट के आधार पर प्रमोट करने को कहा गया है। इसका रिजल्ट 14 अप्रैल तक घोषित करने को होना हैं।

शासन से आदेश मिलते ही दून में एनुअल होम एग्जाम 1 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित करने के लिए सीईओ आशारानी पैन्यूली ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीईओ ने बताया कि क्लास 6 से 8 के एग्जाम 2.30 घंटे और 9, 11वीं के क्लास 3 घंटे की होगी. एग्जाम सुबह पहली पाली 8 से 10 और दूसरी पाली 11:30 से 2:30 बजे तक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.