उत्तराखण्ड में 11 फरवरी तक के लिए फिर बढ़ गया नाईट कर्फ़्यू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड में 11 फरवरी तक के लिए फिर बढ़ गया नाईट कर्फ़्यू

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने नाईट कर्फ्यू को 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों से लेकर 9वी तक के सभी स्कूलों को भी 11 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में उत्तराखण्ड शासन ने नई एसओपी जारी कर दी है। जारी एसओपी के अनुसार पूर्व में जारी सभी व्यवस्थाएं यथावत लागू रहेगी।

 

जारी एसओपी के मुख्य बिंदु…..

 

– राज्य में नाईट कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

– समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) सुबह 05:00 बजे से रात 11:00 बजे तक ही खुल सकेंगे।

 

राज्य के समस्त जिम, शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, थियेटर ऑडिटोरियम, सभा हाल आदि व इनसे सम्बन्धित समस्त गतिविधियों कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

 

राज्य में स्वीमिंग पूल / वाटर पार्क 11 फरवरी तक बन्द रहेंगे।

– राज्य में स्थित खेल संस्थान, स्टेडियम एवं खेल के मैदान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जायेंगे।

-विवाह समारोह एवं शव यात्रा में 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार, व्यक्तियों को सम्मिलित होने की अनुमति होगी।

– राजनैतिक रैली / धरना प्रदर्शन की 11 फरवरी तक अनुमति नहीं होगी।

– होटल, रेस्तरां, भोजनालयों और ढाबों को केवल 50 प्रतिशत क्षमता एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत डिनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी।

– खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

होटलों में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल, स्पा और जिम का उपयोग कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ 50 प्रतिशत क्षमता में किये जाने की अनुमति होगी।

– राज्य में आंगनबाड़ी केन्द्र एवं कक्षा 9 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान 11 फरवरी तक बन्द रहेंगे, इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से कक्षाएं जारी रहेंगी।

– भारत सरकार एवं राज्य सरकार की निकायों द्वारा आयोजित परीक्षाओं के संचालन की अनुमति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.