हमारी सरकार आर्थिक संसाधन जुटाएगी और घरेलू गैस 500 में मिलेगी, भाजपा महंगाई कम न करके हिन्दू मुस्लिम की बात करती है…सचिन पायलट

देहरादून

 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम गैस सिलेंडर 500 रुपये से अधिक नहीं होने देंगे, इसके लिए हमारी सरकार आर्थिक संसाधन जुटाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई कम करने की कोई बात नहीं कर रही है। उनके नेता तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, हिन्दू मुस्लिम की बात कर रहे हैं। यूपी पुलिस ठोको सरकार के तौर पर काम कर रही है।

 

राजपुर रोड के स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता के दौरान पायलट ने महंगाई को लेकर श्वेत पत्र भी जारी किया। महंगाई के आंकड़े श्वेत पत्र में रखते हुए भाजपा सरकार पर सवालिया निशान लगाए। पायलट ने कहा कि 700 किसानों की जान चली गई उसके लिए कौन जिम्मेदार है, उसके लिए माफी मांगनी चाहिए या नहीं, फिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि तीनों काले कानून वापस लिए हैं। ये सब विरोध के कारण हुआ है, लेकिन महंगाई कम करने को लेकर भाजपा का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है। अमीर और गरीब की खाई बढ़ा दी है। भाजपा सरकार नीति निर्माण कर रहे हैं कि पब्लिक सेक्टर के कंपनियां 2-4 उद्योगपति के हाथों में दे रहे हैं। सचिन पायलट ने अब महंगाई भगाओ भाजपा हटाओ का नारा दिया जा रहा है।

 

किसानों की आय दो गुनी करने का वादा किया था लेकिन क्या हुआ? सचिन पायलट ने कहा कि एकजुट होकर मजबूती से हम काम कर रहे हैं और सरकार बनाएंगे। सवा लाख पद खाली है फौज के अंदर लेकिन ये भरने को तैयार नहीं हैं, ये सिर्फ भाषण और आंकड़े दे रहे हैं हम डिबेट करने को तैयार हैं। हम लोगों ने विपक्ष की जिम्मेदार भूमिका निभाई है और जनता कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है।

 

प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, गढ़वाल प्रभारी गरिमा दसौनी, प्रवक्ता प्रतिमा सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा और चौधरी ऋषिपाल बालियान भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.