देहरादून
उत्तराखंड कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण को बनाया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
अब कांग्रेस में चार नहीं पांच कार्यकारी अध्यक्ष हो गए हैं ।कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी में आपकी वरिष्ठता एवं पार्टी के प्रति निष्ठा व संगठनात्मक अनुभव के मद्देनजर पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा आपको उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही आपको विधानसभा चुनाव 2022 में को-चेयरमैन, चुनाव अभियान समिति (गढवाल मण्डल) की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
आशा है आप अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप उत्तराखण्ड में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने में सहयोग करेंगे।