टीटू त्यागी के नेतृत्व में रायपुर विधानसभा से कांग्रेस हीरा सिंह बिष्ट के समर्थन में कई क्षेत्रों में धर घर जाकर किया प्रचार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

टीटू त्यागी के नेतृत्व में रायपुर विधानसभा से कांग्रेस हीरा सिंह बिष्ट के समर्थन में कई क्षेत्रों में धर घर जाकर किया प्रचार

देहरादून

रायपुर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केबिनेट मिनिस्टर एवम इंटक प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट के समर्थन में कई क्षेत्रों में धर घर जाकर प्रचार किया।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा आज भाजपा से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। महंगाई,बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जनता भाजपा को जवाब देगी। कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह की ईमानदार और साफ सुथरी छवि सबके सामने है। इस बार पहले से ज्यादा सीटों पर आएगी कांग्रेस और सरकार बनाएगी।

कार्यकर्ता अधोइवाला,आरके पुरम,पंचपुरी,प्रगति विहार आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर सम्पर्क अभियान चलाया।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी,पूर्व राज्य मंत्री टीकाराम पांडे,महेश जोशी,पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, विनोद ध्यानी,अजय प्रकाश,यशवंत भंडारी,बाबू टेलर,फहीम,राहुल जेवियर,अनिल वर्मा,बबलू,भीम सी ग करासी,गुड्डू ,मुन्नू,सोनू,अजय ठाकुर आदि ने प्रचार में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.