देहरादून
फुटपाथ पर और फ्लाईओवर के पास सामान रखकर दुकान चलाने एवं झोपड़ी बनाकर रहने वाले बागड़ीयो से आम नागरिकों को होने वाली समस्याओ की शिकायत नगर निगम को प्राप्त हो रही थी।
लगातार मिल रही शिकायत पर नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश के बाद उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में आज नगर निगम और पुलिस की टीम ने आईएसबीटी के पास में फूटपाथ तथा फ्लाईओवर किनारे खाली जगह पर अतिक्रमण कर रह रहे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से हटा दिया।
आई एस बी टी फ्लाईओवर के नीचे तथा आस पास लगभग 500 मीटर का एरिया इस अभियान से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
नगर निगम की टीम में दीपेन्द्र बमोला कर निरीक्षक, प्रवीन कठैत कर निरिक्षक व नगर निगम के अन्य कर्मचारी तथा पुलिस टीम से सूर्य भूषण सिंह तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहे। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया अतिक्रमण हटाने का अभियान यूं ही आगे भी जारी रहेगा।