देहरादून
उत्तराखंड में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के समस्त कार्यालय अब आगे तीन दिन, यानी 1 मई तक बंद रखने के आदेश जारी हुए।
सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने जारी शासनादेश जारी करते हुए कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ समस्त शासकीय कार्यालय 28,29 और 30 अप्रैल यानी गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार तक बंद रहेंगे। यह भी निर्देशित किया गया कि इस दौरान समस्त अधिकारी व कार्मिक मोबाइल आफ नही करेंगे और जिला मुख्यालय नही छोड़ पाएंगे।