नर्सिंग की छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के गुण के साथ ही नर्सिंग प्रोफेशन को लेकर जुनून जरूर हो….पद्मश्री रविकांत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नर्सिंग की छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के गुण के साथ ही नर्सिंग प्रोफेशन को लेकर जुनून जरूर हो….पद्मश्री रविकांत

देहरादून/ऋषिकेश

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बीएससी नर्सिंग छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम बृहस्पतिवार को शुरू हो गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बेहतर हेल्थ केयर प्रोफेशनल बनने के लिए कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें मरीजों के प्रति कुशल व्यवहार अपनाने पर जोर दिया गया। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग बैच-2020 के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने कहा कि नर्सिंग की छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के गुण होने चाहिए, साथ ही उनमें नर्सिंग प्रोफेशन को लेकर को जुनून होना चाहिए। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि नर्सिंग विद्यार्थियों को संचार कौशल तथा ज्ञानपूर्वक होना चाहिए ताकि वह मरीजों के साथ साथ अपने सहकर्मियों को भी त्रुटियों से रोक सकें। डीन (एकेडमिक) प्रो. मनोज गुप्ता ने विद्या​र्थियों को पढाई में उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव को कम करने के लिए कैपस में होने वाली वि​​भिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नर्सेज मरीज के सबसे ज्यादा करीब होती हैं व उनकी देखरेख करती हैं लिहाजा उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे और उनका रोगी के प्रति विनम्र व्यवहार हो। . कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डा.वसंता कल्याणी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कॉलेज की गतिविधियों को लेकर वृत्तचित्र प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर डीन एलुमिनाई प्रोफेसर बीना रवि, प्रोक्टर प्रो. बीके बस्तिया, डीन प्लानिंग प्रो.लतिका मोहन, डीन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) प्रो.ब्रिजेंद्र सिंह, डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रो.नवनीत भट्ट, डीन एग्जामिनेशन प्रो. प्रशांत एम.पाटिल, डीन रिसर्च प्रो.वर्तिका सक्सेना, डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो.यूबी मिश्रा, विभागाध्यक्ष बायोकेमेस्ट्री डा.अनीसा आसिफ मिर्जा, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, नर्सिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रो. राखी मिश्रा, जेवियर बैल्सियाल, प्रसन्ना जैली, रूपिंदर देयोल,डा. राजेश कुमार, मलार काेडी, डा.राज राजेश्वरी, मनीष शर्मा, रुचिका रानी,डा. राकेश शर्मा, रश्मि रावत, हेमलता, लीसा, दिव्या, बेट्सी, विश्वास, सोनिया समेत कई नर्सिंग ट्यूटर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.