राजधानी के 11 कन्टोन्मेंट ज़ोन में से 7 पूर्णतया मुक्त,आज़ाद कोलोनी कोरोना फ्री…डीएम आशीष कुमार

देहरादून

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत आजाद नगर कालोनी में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जिसमें 28 दिन की अवधि पूर्ण होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त आज उक्त क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 11 कन्टेंमेंट जोन थे, जिनमें 7 कन्टेंमेंट जोन मुक्त हो गये तथा 4 कन्टेंमेंट जोन शेष हैं, जिनमें नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 1 एवं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 3 जोन शामिल हैं।
जनपद के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से राज्य के अन्य जनपदों हेतु 290 व्यक्तियों को 15 बसों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त उनके जनपदों हेतु भेज गया जिनमें,  जिनमें टहरी गढवाल के 44, पौड़ी गढवाल के 80, उत्तरकाशी के 42, चमोली के 40, रूद्रप्रयाग के 40, चम्पावत के 14, नैनीताल के 2, अल्मोड़ा के 20, उधमसिंहनगर के 2 बागेश्वर के 5, पिथौरागढ के 1 व्यक्तियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इसी प्रकार जम्मू के 44 व्यक्तियों को 2 बसों के माध्यम से तथा हिमाचल प्रदेश के 52 व्यक्तियों को 2 बसों के माध्यम से उनके  गृह राज्यों में भेजा गया तथा जनपद नेपाल के 11 व्यक्तियों उनके देश हेतु चम्पावत तक बस के माध्यम से भेजा गया। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज से अन्य राज्यों एवं जनपदों हेतु भेजे गये प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा किट जिसमें मास्क, साबुन  उपलब्ध कराया गया।  लाॅक डाउन अवधि में मणिपुर राज्य के जनपद देहरादून में फंसे व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग उपरान्त मणिपुर राज्य के जीरीबान रेलवे स्टेशन तक पंहुचाने हेतु एक विशेष ट्रेन मंगलवार सुुुबह नो बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.