गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर ही सम्मान हेतु शॉल और सम्मान पत्र भेंट करने के लिए डीएम ने नामित किए अधिकारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर ही सम्मान हेतु शॉल और सम्मान पत्र भेंट करने के लिए डीएम ने नामित किए अधिकारी

देहरादून

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा ने अवगत कराया है कि गणतंत्र दिवस समारोह को 2023 कोविड महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में समस्त स्वतंन्त्रा सग्रांम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को निवास स्थान पर 25 जनवरी को सम्मानपूवर्क शाॅल एवं सम्मान पत्र भेेंट करने हेतु अधिकारी नामित किए गए है।

नामित अधिकारियों में उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राम प्रताप बहुगुणा निवास यमुना कालोनी तथा अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परजिनों को शाॅल एवं सम्मान पत्र भेंट करने हेतु उप निदेशक जलागम डाॅ0 आर पी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोरधन सिंह , सहायक निदेशक रेशम विभाग नरेश कुमार , सहायक सेवायोजन अधिकारी आर.पी. तिवारी , नायब तहसीलदार जसपाल सिंह राणा,तहसीलदार सोहन सिह रांणड अधीक्षक अभियंता उत्तराखण्ड जल संस्थान नमित रमोला को नामित करते हुए दयित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.