देहरादून
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की द्वितीय लहर पर प्रभावी रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा जिसके लिए 26 अप्रैल, 2021 को विभिन्न कार्यों यथा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन, प्रवासी मूवमेंट, ग्रामीण क्वारन्टीन सेंटर / होम आइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।
संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कृत कार्यवाही / अनुपालन से प्रत्येक दिवस श्रीमती मनीषा पंवार, अपर मुख्य सचिव नियोजन को अवगत कराया जायेगा। अपर मुख्य सचिव द्वारा दैनिक रूप से समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों के माध्यम से कोविड नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कार्यवाही की प्रगति से श्रीमती मनीषा पंवार द्वारा समय-समय पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा ।
1-अमित कुमार सिन्हा – नोडल ऑफिसर फॉर एनफोर्समेंट प्रीवेंशन कंट्रोल ऑफ़ ब्लैक मार्केटिंग ऑफ़ ड्रग्स एंड ऑक्सीजन
2- अमित कुमार सिन्हा, श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार एवं सुश्री वंदना – नोडल ऑफिसर फॉर रजिस्ट्रेशन
3- राधिका झा एवं डॉ नीरज खेरवाल – नोडल ऑफिसर फॉर सीएसआर फंडिंग इन सीएमआरएफ
4- सचिन कुर्वे – नोडल ऑफिसर फॉर ऑक्सीजन सप्लाई एंड रेमदेसीविर सप्लाई मैनेजमेंट
5- डॉ पंकज कुमार पांडे और डॉक्टर आर राजेश कुमार – नोडल ऑफिसर फॉर रेमदेसीविर डिस्ट्रीब्यूशन एंड मैनेजमेंट
6- डॉ रंजीत के सिन्हा एवं केवल खुराना – नोडल ऑफिसर फॉर ऑक्सीजन एंकर डेप्लॉयमेंट ट्रांसपोर्टेशन
7- हरी चंद्र सेमवाल – नोडल ऑफिसर फॉर प्रवासी मूवमेंट रूरल क्वॉरेंटाइन सेंटर्स कोविड केयर सेंटर पंचायत घर एंड नोडल ऑफिसर फॉर सैनिटाइजेशन इन रूरल एरियाज
8- मुखतार मोहसिन – नोडल ऑफिसर फॉर फायर सेफ्टी एट कोविड हॉस्पिटल्स
9-रिद्धिम अग्रवाल एवं डॉ आशीष कुमार चौहान – नोडल ऑफिसर फॉर होम आइसोलेशन एंड कांटेक्ट ट्रेसिंग
10-डॉ नीरज खेरवाल – नोडल ऑफिसर फॉर इंश्योरेंस अनइंटरप्टेड पावर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई इन ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स एंड कोविड-19 हॉस्पिटल्स
11- विनोद कुमार सुमन एवं निशांत वर्मा जीएम, वन निगम – नोडल ऑफिसर फॉर सैनिटाइजेशन इन अर्बन एरियाज एंड फैसिलिटेटिंग क्रीमेशन मैनेजमेंट
12- युगल किशोर पंत – नोडल ऑफिसर फॉर टेस्टिंग सेंपलिंग एंड लैब मैनेजमेंट
13- रणवीर एस चौहान – नोडल ऑफिसर फॉर मीडिया मैनेजमेंट
14- ताजबर सिंह, ड्रग कंट्रोलर को नोडल ऑफीसर फॉर ड्रग सप्लाई मैनेजमेंट की जिम्म्मेदारी दी गयी है।
कोविड -19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, राज्य की महामारी प्रतिक्रिया के विभिन्न पहलुओं को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए, निम्नलिखित अधिकारियों को विषयगत पहलुओं में उल्लिखित कर्तव्यों / जिम्मेदारियों के लिए COVID-19 प्रबंधन से संबंधित विशेष ड्यूटी पर अधिकारियों के रूप में नामित किया गया है।