ओमप्रकाश उत्तराखण्ड के नए मुख्य सचिव का दायित्व कल लेंगे

उत्तराखंड सरकार ने अपने नए मुख्य सचिव की घोषणा कर ही दी। सारी अटकलों को दरकिनार करते हुए वरिष्ठ आईएएस अफसर ओम प्रकाश को प्रदेश के मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है।
1987 बैच के आइएएस और मौजूदा वरिष्ठतम अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश अब राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे।
अगर बात की जाए वर्तमान मुख्य सचिव पद की तो उस पर तैनात उत्पल कुमार सिंह शुक्रवार को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं सम्भवतया ओम प्रकाश भी 31 जुलाई यानी कल शाम तक अपना चार्ज ले सकते हैं।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पद पर काबिज हैं। कार्मिक विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है।
ओमप्रकाश को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का विश्वासपात्र भी माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश उन वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों में हैं जो राज्य बनने के बाद से ही उत्तराखंड में कार्यरत रहे।
बता दे कि सूबे में कार्यरत सभी आइएएस अधिकारियों में ओमप्रकाश वरिष्ठतम हैं। उनकी सेवानिवृत्ति को भी मात्र डेढ़ वर्ष से कम का समय शेष बचा है।
वहीं उत्पल कुमार सिंह को भी त्रिवेंद्र सरकार महत्वपूर्ण पद पर बैठा सकती है वे मुख्य सचिव पद से 31 जुलाई को ही सेवानिवृत्त होंगे। सूत्रों के हवाले से खबर आ रहीं है कि उत्पल कुमार सिंह की कोरोना संकट काल और इससे पहले केदारनाथ पुनर्निर्माण समेत विभिन्न कार्यों में उनके विशेष योगदान को देखते हुए सरकार उन्हें अहम पद से नवाजने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.