5 नबम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

5 नबम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी

देहरादून

 

5 नबम्बर को प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा SDRF परिसर जौलीग्रांट में ब्रीफिंग की गयी।

 

ब्रीफिंग के दौरान प्रधानमंत्री, भारत सरकार के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

ब्रीफिंग के दौरान पुष्पक ज्योति पुलिस महानिरीक्षक SDRF तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की VVIP ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए, कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए। VVIP से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात अंदर जाने की अनुमति दी जाए।

 

सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारिगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो। साथ ही प्रभारी अधिकारी जॉलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु कांबिंग/चेकिंग करा ले तथा आस पास के ऊँचे स्थानों/पानी की टंकियों की बी0डी0एस0 व डाग स्कवाड टीम से सघन चैकिंग कर वहाँ पर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों धर्मशाला/होटलों, बस स्टेशन/ रेलवे स्टेशन में चैकिंग अभियान चलाकर बाहरी एवं सदिंग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन करने के निर्देश दिये गये।

 

ब्रीफिंग के दौरान पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक एस0डी0आर0एफ, जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, निवेदिता कुकरेती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिसूचना, बरिंदरजीत सिंह, सेनानायक आई0आर0बी0 द्वितीय,अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ एवं अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.