देवस्थानम बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक मे तीर्थ पुरोहितों के सुझाव एवं उनसे वार्ता किये जाने को लेकर चर्चा हुई – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देवस्थानम बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक मे तीर्थ पुरोहितों के सुझाव एवं उनसे वार्ता किये जाने को लेकर चर्चा हुई

देहरादून/ऋषिकेश

 

उच्च स्तरीय समिति देवस्थानम विधेयक की बैठक चंद्रभागा ऋषिकेश कार्यालय में आहूत की गई ।

 

बैठक में उच्चस्तरीय समिति के सदस्य शामिल हुए। सदस्यों के परिचय के उपरांत सभी का उच्च स्तरीय समिति द्वारा स्वागत किया गया‌। उच्च स्तरीय समिति अध्यक्ष / पूर्व राज्य सभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में सदस्यों ने देवस्थानम बोर्ड के विषय मे तीर्थ पुरोहितों के सुझाव एवं उनसे वार्ता किये जाने पर चर्चा एवं विचार की राय ब्यक्त की जिससे उच्च स्तरीय समिति अध्यक्ष द्वारा सहमति जताई।

 

बैठक में उच्च स्तरीय समिति अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के संबंध में सभी पक्षकारों के सुझावों का स्वागत है।

 

विगत 25 अक्टूबर को उच्च स्तरीय समिति अपनी एक अंतरिम रिपोर्ट माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप चुकी है। जैसे -जैसै तीर्थ पुरोहितों,हक हकूक धारियों की तरफ से सुझाव आते जाएंगे। उसी आधार पर सभी पक्षों के हित एवं अधिकारों को सुनिश्चित करने हेतु समिति अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी समिति प्रयास करेगिं कि।किसी के अधिकारों का हनन न हो।

 

सदस्यों को देवस्थानम एक्ट की छाया प्रतियां दी गयी जिसका अध्ययन कर सदस्य आगामी बैठक में अपनी राय रखेंगे।

 

अपर सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत ने बताया कि सभी सदस्यों ने अपने सुझाव समिति के समक्ष रख दिये हैं जिनको आगामी बैठक जल्द आयोजित कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

 

बैठक में उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी, उच्च स्तरीय समिति सदस्य संजय शास्त्री, विजय कुमार ध्यानी, सदस्य/यमुनोत्री मंदिर समिति उपाध्यक्ष राज स्वरूप उनियाल, अपर सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ , निजी सचिव वीरेन्द्र उनियाल,विशेष कार्याधिकारी नरेन्द्र शर्मा, अमित राणा आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.