देहरादून/डोईवाला
बुधवार की शाम करीब 5:00 बजे डोईवाला चौक पर पटाखों की दुकान पर अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया।
पटाखों की दुकान में आग लगने से सभी लोग दुकान से दूर की ओर भागते नज़र आये।
आग लगने से दुकान में रखे हज़ारो रुपये के पटाखों का नुकसान अवश्य हुआ परंतु समय रहते आस-पड़ोस के दुकानदरों ने पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया हालांकि कुछ ही देर बाद दमकल विभाग की गाड़ी के पहुंच जाने से स्थिति काबू में आ गयी।
दुकान में आग लगने के कारण बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट हो जाबे से मेन वायर भी टूट गई, पुलिस प्रशासन ने तत्काल सभी लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना तल गयी और हादसा होते होते बचा।