देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में कोरोना के आंकड़े फिर कम होने लगा है। रोज आने वाले नऐ कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई । शनिवार भी कोरोना के 263 नये मामले सामने आए हैं। जबकि दो गुना यानी 463 लोग ठीक हुए । सी के साथ राज्य में कोरोना टोटल आंकड़ा 91544 पहुंच गया।
प्रदेश में कोरोना से आज 7 लोगों की मौत हो गई। सूबे में अब तक 1522 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। राज्य में कोरोना के 4364 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकि अब तक कुल 84461 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 92.26 प्रतिशत हो गया है। 11468 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
अगर जिलावार आंकड़ो पर नजर डाली जाए तो कोरोना पॉजिटिव इस प्रकार है………
देहरादून में 73,नैनीताल में 65,
हरिद्वार में 27,यूएसनगर में 23,
पिथौरागढ़ में 14,पौडी में 13,
उत्तरकाशी में 11,टिहरी में 9,
चमोली में 9,बागेश्वर में 6, रुद्रप्रयाग में 5,चंपावत में 4,
अल्मोड़ा में 4 नए मरीज मिले हैं।