देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में रविवार को 267 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91,811 पहुंच गया है।
जबकि 84,705 मरीज स्वस्थ हो चुके हुए वहीं 244 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है,उत्तराखंड का रिकवरी रेट 92.26% पहुंच गया है।
हालांकि अब तक 1527 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में अभी 4376 एक्टिव केस हैं।
नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 91,811 पहुंच गया है।बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत भी हुई है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की बात की जाए तो संख्या इस प्रकार से है।
देहरादून में 123, अल्मोड़ा 1, बागेश्वर 1, चमोली में 1, चम्पावत में 7, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 54, पौड़ी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 11, ऊधमसिंहनगर 11 और उत्तरकाशी में 18 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।