देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में रिसीवर को कोरोना के मामले आज बढ़कर 40,963 पहुंच गए । सूबे में आज 878 कोरोना पॉजिटिव मामले आए । वहीं 855 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौटे।अब तक राज्य में कुल 491 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई औ राज्य में कुल 12,455 सक्रिय कोरोना मामले हैं,राज्य की डबलिंग दर 23.13 दिन हो गई है जबकि राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 67.93 % पहुंच गया।
जिलावार बात करें तो रविवार को अल्मोड़ा में 17,बागेश्वर में 2,चमोली में 14,चम्पावत में 11,देहरादून में 408,हरिद्वार में 176,नैनीताल में 48,पौड़ी में 55,पिथौरागढ़ में 31,रुद्रप्रयाग में 13,टिहरी में 48,उधमसिंह नगर में 11,उत्तरकाशी में 44,मामले सामने आये।