ऋषिकेष साईकल क्लब के रेड राइडर्स साईकल से पहुंचे टपकेश्वर मन्दिर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऋषिकेष साईकल क्लब के रेड राइडर्स साईकल से पहुंचे टपकेश्वर मन्दिर

देहरादून
ऋषिकेश साइकिल क्लब के सभी रेड राइडर्स एक बार फिर ऋषिकेश से नये ट्रैक श्री टपकेश्वर महादेव की यात्रा पर पहुँचे जहॉं पर श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर समिति के संरक्षक लाल चन्द शर्मा द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया ।
ऋषिकेश साइकिल क्लब के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि क्लब के रेड राइडर्स पिछले कुछ माह से लगातार साइकिल चला रहे हैं और हमारे क्लब द्वारा ऋषिकेश से नरेन्द्र नगर- कुंजापुरी,कालू सिद्ध,लक्ष्मण सिद्ध,ऋषिकेश से मालाखुंटी,ऋषिकेश से हरिद्वार चीला होते हुऐ ऋषिकेश,ऋषिकेश से डाट काली मन्दिर देहरादून जैसे लम्बे ट्रैक किये हैं जबकि हम सभी रोज लगभग 40 किलोमीटर का सफ़र तय करते हैं, क्लब में ज़्यादातर राइडर्स 40 साल से अधिक हैं, सबसे बड़े राइडर 59 साल के हैं जो लगातार हर ट्रैक में भाग लेते हैं ।
श्री टपकेश्वर मन्दिर समिति के संरक्षक लाल चन्द शर्मा ने कहा कि आज के कोरोना महामारी के इस दौर में जहॉं एक ओर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व कोरोना की दवा बनाने को डब्ल्यू एच ओ से लेकर पूरे विश्व की सरकारें प्रयासरत है जबकि आज खुद के प्रयासों से हम अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं और उसके लिये साइकिल सबसे अच्छा माध्यम है और ऋषिकेश साइकिल क्लब के द्वारा चलाये जा रहे ये अभियान का हम स्वागत करते हैं ।
यात्रा में क्लब के सदस्यों में यशपाल चौहान,नीरज शर्मा,पंकज अरोड़ा,मनीष मिश्रा,शैलेंद्र भण्डारी,विपिन शर्मा,नरेन्द्र कुकरेजा,बिक्रम शेरगे शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.