पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने सभी 100 वार्डों के 182 शक्ति केंद्रों में सफाई अभियांन चलाया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने सभी 100 वार्डों के 182 शक्ति केंद्रों में सफाई अभियांन चलाया

देहरादून
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज देहरादून महानगर के सभी 100 वार्डों के 182 शक्ति केंद्रों में सफाई अभियान चलाया।
महामंत्री सतेंद्र नेगी के अनुसार कार्यकर्ताओं ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्लास्टिक मुक्त दून हेतु संकल्प लिया सभी भाजपा पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशियों एवं नगर निगम टीम ने इसमें सहयोग किया।
सतेंद्र नेगी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को स्वच्छ रखने का जो आव्हान किया था जो अब एक बड़े आंदोलन में बदल चुका है और समाज में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता आई है, लोग समझने लगे हैं कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रख कर ही हम विभिन्न बीमारियों से मुक्त रह सकते हैं।
स्वच्छता अभियान में विधायक हरबंस कपूर, खजान दास ,महामंत्री रतन चौहान,मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल,कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, सचिन गुप्ता, करुण दत्ता, रईस अंसारी सहित महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.